आगरा अभी नहीं खुलेगा बाजार जिलाधिकारी

आगरा के हालात अभी रहेंगे वैसे ही नहीं खुलेंगे बाजार
आगरा कोरोना वायरस के चलते आगरा का बाजार अभी बंद रहेगा जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है कि तीन-चार दिन के अंदर आगरा के हालात कुछ सुधार की तरफ है लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराया जाएगा सभी का सहयोग मांगा है लेकिन बाजारों की स्थिति जैसी थी वैसी ही रहेगी जगह-जगह रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराई जा रही है सख्ती से पालन किया जा रहा है वहीं जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए सहयोग की भी मांग की है कहा है कि जिस किसी बाहरी चीज को छूने से पहले अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें और सहयोग करें जिससे फैल रही बीमारी को रोकने में कामयाबी मिल सके जगह-जगह सब्जी मंडी खुलवाई गई हैं जिससे आम जनता को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े जल्द ही जो निर्णय लिया जाएगा वह जनता के बीच होगा

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R