एटा 5 की हत्या पुलिस जुटी जांच में अंदर से बंद था घर

*एटा से बड़ी खबर……*

कोतवाली नगर के जीटी रोड पर श्रृंगार नगर में एक घर मे मिले 5 शव।

हत्या की आशंका। रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी के घर में पांच की हत्या से सनसनी फैल गई है घर का मुखिया दो ना थी पुत्र वधू एवं लड़के की साली की हत्या के बाद हड़कंप मचा हुआ है लेकिन प्रश्न उड़ता है कि अगर हत्या की गई है तो अंदर से मकान कैसे बंद था सूत्रों की मानें तो कुछ के मुंह से झाग भी निकल रहा था तो कुछ की गर्दन पर चोट के भी निशान दिखाई दिए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है आखिरकार किस लिए हत्या की गई परिवार का लड़का बाहर कार्य करता है सूचना के बाद मौके पर पहुंचा अभी तक घटना की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है आखिरकार घटना को किस लिए अंजाम दिया गया है

सीओ,एएसपी,एसएसपी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R