साक्षी बाबा फिर विवाद में पड़े
मेरठ। बीजेपी नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज फिर सुर्खियों में आ गए हैं। साक्षी महाराज ने देश में बढती जनसंख्या को लेकर सांकेतिक रूप में मुस्लिम समुदाय को जिम्मेदार ठहराकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।
साक्षी महाराज मेरठ में एक मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। वहां साक्षी महाराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आबादी हिंदू नहीं, बल्कि 4 पत्नियां और 40 बच्चों वालो की वजह से बढ रही है। इस संबोधन में हालांकि साक्षी महाराज ने किसी समुदाय का नाम नहीं लिया लेकिन उनके बयान को मुस्लिम समुदाय से जोडकर देखा जा रहा है। साक्षी महाराज ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड मरोडकर पेश किया जा रहा है। साक्षी महाराज के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों ने कडा ऐतराज जताया है।
वहीं यूपी के मुख्या चुनाव अधिकारी ने साक्षी महाराज के बयान को लेकर रिपोर्ट तलब की है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों को ऐलान कर चुका है। ऐसे में यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू है।