आगरा एत्मादपुर में टीम की गई गठित स्वास्थ्य विभाग ने की जांच

आगरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी वह चिकित्सा अधीक्षक एत्मादपुर राजवीर सिह के निर्देशा अनुसार एक रैपिड रिस्पांस टीम गठित करके गांव आरेला में भेजी गई टीम द्वारा बाहर से आए हुए व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग व पल्स ऑक्सीमीटर से जांच ब्लड प्रेशर की जांच व शुगर की जांच की गई साथ ही टीम द्वारा जो लोग 3 मई के बाद आए हैं उनको विटामिन बी विटामिन सी की टेबलेट वितरण की गई साथ ही उनको बताया गया मुंह पर मास्क लगाकर रखें सैनिटायर का प्रयोग करें बार बार साबुन से हाथ धोए टीम में डॉ मधु बाबा राकेश बघेल फार्मासिस्ट अभितांशु नारायण ब्लॉक मलेरिया इंचार्ज नूतन स्टाफ नर्स प्रतिभा शर्मा एएनएम आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R