आगरा बच्चे के साथ कुकर्म आरोपी गिरफ्तार

 थाना सदर क्षेत्र के नॉर्थ रेलवे कॉलोनी इलाके में कुकर्म का मामला सामने आया है ऐसा बताया है थाना शाहगंज रसूलपुर के रहने वाले लड़के के साथ आगरा कैंट नॉर्थ रेलवे कॉलोनी में खंडहर  हुए आवास में कुकर्म किया गया  था नॉर्थ रेलवे कॉलोनी स्थित तलैया पर मासूम लड़का मछली पकड़ने गया था तभी थाना सदर आगरा कैंट जनता कॉलोनी के रहने वाले मंगल ने पकड़ लिया और खंडहर आवास में ले जाकर कुकर्म किया,,,, थाना सदर पुलिस ने आरोपी मंगल को गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के मुताबिक मंगल कोरोना वायरस के चलते पैरोल पर रिहा किया गया था ,,पैरोल पर रिहा होने के बाद मंगल ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया,,,, सूत्र बताते हैं मंगल शातिर किस्म का लड़का है आरोपी का मेडिकल करा पुलिस ने जेल भेज दिया है,, बेटे की करतूत से परिवार के लोग शर्मसार हैं बेहद दुखी हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R