आबलखेड़ा में पंचायत सदस्य के पति ने मांगी शौचालय पर चौथ पीड़ित की खोल ले गया भैंस

शौचालय बनाने पर नहीं भी रिश्वत तो पीड़ित की दबंग खोल ले गया भैंस 1पीड़ित ने बुलाई पुलिस पुलिस ले गई आरोपी को चौकी
2 दोनों पक्षों में हुआ समझौता दबंग वापस करेगा पीड़ित के रुपए
बरहन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत आबलखेड़ा के मजरा नगला लोधा पर एक दबंग ने सभी का जीना दुश्वार कर दिया है हेडपंप सही कराने से लेकर प्रधानमंत्री द्वारा बनवाई जा रही शौचालय पर भी रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है ग्राम पंचायत सदस्य का पति बब्लू उर्फ हरेन्द्र पुत्र कमल सिंह राजपूत नगला लोधा निवासी है आए दिन लोगों को धमकी देता है और हेडपंप सही कराने से लेकर शौचालय बनवाने के नाम पर अवैध वसूली करता है हद तो तब हो गई जब राजेंद्र पुत्र रूपराम राजपूत निवासी नगला लोधा द्वारा सरकारी शौचालय बनवाया गया था लेकिन हरेन्द्र राजेन्द्र के घर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा पीड़ित द्वारा गाली-गलौज का विरोध किया तो अपने परिवार के लोगों के साथ पीड़ित के परिजनों के साथ मारपीट करने लगा जहां तक कि महिलाओं को भी नहीं छोड़ा और जबरन घर के सामने बंधी भैंस को खोल ले गया और ऐलान कर दिया कि शौचालय लिस्ट मेरे द्वारा भेजी गई है मुझे एक शौचालय पर 25 सो रुपए जरूर चाहिए यह एक शौचालय का मामला नहीं है ऐसे कई मामले हैं जिन पर दो दो-तीन हजार रुपए ले चुका है ! पीड़ित द्वारा 112 नंबर पर सूचना दी गई सूचना मिलते ही पीआरबी 32 मौके पर पहुंची और पीड़ित की पूरी कहानी सुनी पुलिस हरेन्द्र के घर पहुंची तो दबंग पुलिस के सामने ही पीड़ित परिवार को गोली से उड़ाने की धमकी देने लगा पुलिस बब्लू को पकड़कर चौकी ले आई अन्य लोग भी चौकी पर आ गए पीड़ित द्वारा चौकी पर तहरीर दी गई पीड़ित राजेन्द्र का कहना है कि लोगों द्वारा राजीनामा करा दिया गया कि हरेन्द्र द्वारा लिए गए रुपए एक महीने बाद वापस करा दिए जाएंगे और पुलिस ने मौके पर ही पीड़ित की भैंस को दबंग के घर से बरामद कर पीड़ित को सौंप दिया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R