सीतापुर दावत में परोसी गई अंगूर की बेटी फिर हुई जमकर मारपीट
विद्युत कर्मी के साथ की गई मारपीट
सीतापुर से अजय सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर पिसावां थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र में हुई दावत के दौरान जूनियर इंजीनियर उमाशंकर त्यागी और विद्युत कर्मचारी संतराम के बीच कहासुनी हुई बातचीत मारपीट तक आ पहुंची हंगामे के दौरान डॉ अवनीश कुमार भी थे या घटना 31 मई को हुई थी 15 मिनट के वीडियो में कई कर्मचारी बीच-बचाव करते दिख रहे हैं विद्युत कर्मी संतराम और उसके पुत्र अवनीश का आरोप है की दावत के दौरान शराब का सेवन हुआ था इसी के बाद झगड़ा हुआ जूनियर इंजीनियर उमाशंकर त्यागी और चिकित्सक डॉ अवनीश कुमार ने मारपीट की इस मामले में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं यशो किसानों ने बताया है कि उन्हें तहरीर अभी नहीं मिली है हो सकता है किसी दीवान को तहरीर प्राप्त हुई हो तहरीर प्राप्त होने पर जांच व कार्रवाई की जाएगी