सीतापुर चोरों का गैंग गिरफ्तार सोने चांदी के जेवरात बरामद

मछरेहटा पुलिस ने चोरियों का किया खुलासा

सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट

मछरेहटा सीतापुर थाना क्षेत्र के बनिया मऊ व सूरजपुर में 3 माह पूर्व हुई चोरियों का खुलासा करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश पुत्र कल्लू निवासी धरौली थाना संदना बेचेलाल पुत्र कल्लू निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर थाना मछरेहटा में दे पुत्र अर्जुन ग्राम धवल पारा थाना संदना तन्ने पुत्र नक्शा ग्राम जिला मऊ थाना संदना सुधीर गुप्ता पुत्र वीरेंद्र गुप्ता निवासी कस्बा व थाना संदना को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की गई है आरोपियों के पास से एक देशी तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस एक जोड़ी झुमकी सोने की 1 जोड़ी टप्पू सोने की 1 जोड़ी नथनी सोने की 1 जोड़ी पायल चांदी की एक जोड़ी कमरबंद बिछुआ चांदी की स्मार्टफोन दो जींस पैंट 7 साड़ियां सहित अन्य सामान बरामद किया गया अभियुक्तों की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष राम नरेश यादव यस आई एक लाख हैदर खान बाबू खान रामनरेश शहीद सिपाही लंकेश यादव व विनोद टीम में शामिल थे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R