आगरा एक साथ तीन बच्चों को महिला ने दिया जन्म

सरकार हॉस्पिटल में हुए एक साथ तीन बच्चे

आगरा दिल्ली गेट स्थित सरकार हॉस्पिटल में एक महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया. शादी के 26 साल बाद आईवीएफ के जरिए महिला को तीन बच्चों की प्राप्ति हुई. उमा आईवीएफ इंटरनेशनल सेंटर के डायरेक्टर और आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. देवाशीष सरकार और उनकी टीम की कड़ी मेहनत के बाद महिला को 3 बचे हुए. यह पहला मामला नहीं है कि सरकार हॉस्पिटल में एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया इससे पहले फिरोजाबाद के फौजी के यहां 4 बच्चों को जन्म दिया गया था और दो बच्चों का तो कई बार आईवीएफ के जरिए जन्म हो चुका है डॉ. देवाशीष सरकार लगातार कई वर्षों से निसंतान दंपतियों को संतान का सुख प्राप्त करा रहे हैं.
सरकार हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी चिकित्सकों के साथ निरंतर कार्य किया जा रहा है. और निसंतान दंपतियों के घर बच्चों की किलकारी गूंज रही है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R