आगरा 3 युवकों का हवस का शिकार बनने से बच गई किशोरी

थाना सदर 17 वर्षीय किशोरी की आरोपी युवक से काफी दिनों से मित्रता थी लड़के की सुबह फोन पर बात हुई लड़की को सदर एकलव्य स्टेडियम मिलने को बुलाया लड़की घर पर बाजार से सहेली के साथ कपड़े खरीदने की कहकर निकली समय करीब 11.30 बजे वहाँ से मोटर साइकिल से सैयाँ की तरफ चले आये तब इटौरा गांव पर दो लड़के और मिलते हैं लड़का लड़की से अपने दोस्त बताकर उनका परिचय कराता है फिर चारो एक ही मोटर साइकिल पर नगला मोहरे लादुखेड़ा पहुंचते हैं और सड़क किनारे खाली मकान में लड़की के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करते लड़की के मना करने पर उसके साथ मारपीट कर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी करते हैं लड़की भाग कर बाहर निकलती है और पास के खेत मे गाय चरा रहे किसान के पास पहुंच कर उसको सारी बात बताती है तब तक तीनो लड़के मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग जाते हैं
किसान उसको अपने घर नगला मोहरे ले जाता है और अपने फोन से लड़की से 112 पर पुलिस को सूचना दिलवाता है
पुलिस की सूचना पर लड़की के माता पिता सैयाँ थाने पहुंचते हैं पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है
एक नामजद है बाकी दो अज्ञात हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R