सीतापुर कोटेदार पर हेरा फेरी का मुकदमा दर्ज

कोटेदार पर हेरा फेरी का मुकदमा दर्ज

सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट

सीतापुर एलिया ब्लॉक के सहा रोई के कोटेदार के विरुद्ध सोमवार को कोर्ट निरीक्षक ने मुकदमा दिखा दिया है रामकोट थाने में उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु निगम के तहत किए गए मुकदमे में पुलिस ने 33 कुंटल 93 किलो और 22 किलो चना की हेराफेरी का आरोप लगाया है अवधेश पांडे का कहना है कि उन्होंने रविवार को शनिवार दोपहर 2:00 बजे के दौरान सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया जिसमें पता चला कि स्टार्ट में 20 कुंटल 19 किलो निर्धारित मात्रा से अधिक पाया गया कि 74 किलो चावल 22 किलो चना गया है निर्धारित मात्रा से अधिक और कालाबाजारी की पुष्टि करता है है ईसी क्रम में मुकदमा कराया गया है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R