सीतापुर अस्पताल में भीड़ सोशल डिस्टेंस की उड़ी जमकर धज्जियां

जिला अस्पताल में अव्यवस्था के बीच जीने को मजबूर लोग

अस्पताल में रोगियों के बीच शारीरिक दूरी का नहीं दिखा असर

सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट सीतापुर दिन सोमवार सुबह 10:00 बजे स्थान जिला अस्पताल जिला अस्पताल तिराहे पर भीड़ है मेडिकल दुकानों के सामने बेतरतीब खड़ी बाइकों की भीड़ है आवागमन में बाधा बनी है अस्पताल गेट के पास भेज बाइक खड़ी हैं अस्पताल गेट तक पहुंचने की काफी दिक्कतें एंबुलेंस को हो रही हैं जिला अस्पताल गेट तक पहुंचने में एंबुलेंस करीब 10 मिनट लग जाते हैं वहीं पड़ोस में बुद्ध पार्क में हवाई रोगियों के पर्चे बन रहे थे थर्मल इस ट्रेनिंग हो रही थी सामान्य रोगियों को वही स्टाल से ही दवा देकर लौटाया जा रहा था यहां पर मौजूद रोगी की भीड़ से शारीरिक दूरी का फार्मूला गायब था स्वास्थ्य कर्मी भीड़ से हटो बचो की स्थिति में दिखे यही हाल अस्पताल के दवा काउंटर व ओपीडी में देखने को मिला है वैसे तो दवा वितरण काउंटर के सामने लोहे की वायर कटिंग है सर इसमें रोगी एक दूसरे से सटे खड़े थे कई बिना मास्क के ही थे वही ओपीडी में नाक कान गला का असर जनपथ के बाहर बरामदे में भीड़ थी जिला अस्पताल गेट पर भीड़ नियंत्रित करने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट रहे थे यहां कांस्टेबल ने बताया 2 सिपाही व चार होमगार्ड अस्पताल गेट पर लगे हैं अस्पताल गेट पर पुलिस बैरियर है देखिए कोई मान नहीं रहा है अस्पताल में दाखिल होने को आतुर मरीज हैं इस प्रकार व्यवस्था बुरी तरह से छिन्न-भिन्न में बनी हुई है कहीं सोशल डिस्टेंस इन का पालन होता हुआ नहीं दिखाई पड़ रहा है शासन प्रशासन के आदेश निर्देश कार्य जिला अस्पताल में वेतन दिख रहे हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R