सीतापुर बैंक मित्र को गोली चलाकर 72000 की लूट
बैंक मित्र को गोली चलाकर 72000 की लूट
सीतापुर से अजय सिंह की रिपोर्ट
महोली सीतापुर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर बेखौफ लुटेरों ने बैंक मित्र पर फायरिंग करके 72000 रुपए लूट लिए रुदौली निवासी संजय कुमार वर्मा पुत्र तुलसीराम वर्मा इलाहाबाद बैंक मित्र है और दौली में ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करते हैं संजय ने बताया कि वह दोपहर 12:30 पर इलाहाबाद बैंक महोली आए थे खाताधारकों को देने के लिए ₹72000 लेकर वह 1:00 बजे मोटरसाइकिल से रुदौली जा रहे थे हाईवे पर कुसैला चौराहे के पास पीछे से बाइक सवार लुटेरों ने फायर करते हुए ओवरटेक किया बचने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई उनके गिरते ही लुटेरों ने रुपए से भरा बैग छीन लिया कुछ दूर मंदिर पर बैठे लोग शोर मचाते हुए दौड़े इस पर लुटेरे हवा में फायरिंग करते हुए महोली की तरफ भाग गए आनन-फानन में संजय ने सीएचसी महोली लाया गया देखने से संजय के सीने व पेट के नीचे चोटें आई हैं संजय ने बताया कि काले रंग की बाइक पर लुटेरे आए थे बाइक चलाने वाला मास्क लगाए हुए था पीछे बैठने वाला फायर कर रहा था एक ही उम्र 35 व एक कि 25 वर्ष के आसपास बताई गई है घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच टीम के साथ जांच की करीब 20 मिनट तक मौके पर जांच कर पाए गए इसके बाद कोतवाली में बैंक मित्र सीएसपी एसपी राजीव दीक्षित ने अलग-अलग पूछताछ की