सीतापुर कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं मृतक नंदी को अधिकारी बने अंधे

जिला प्रशासन लापरवाह मृतक सांड का नहीं हटसव
.
24 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी जिम्मेदार ने नहीं दिया ध्यान ,बीच सड़क पर सांड का परा शव

सीतापुर से अजय सिंह की रिपोर्ट

सीतापुर के ईलशिया पार्क से पहले पेट्रोल पंप के पास 1 सांड की अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसके उपरांत सांड की मृत्यु हो गई। लगभग 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक सांड का शव शाहजहांपुर रोड काशीराम कॉलोनी के आगे पड़ा हुआ है जिसको ना ही तो किसी जिम्मेदार ने इस पर ध्यान दिया है और ना ही कोई गौ रक्षक वालों ने ।आश्चर्य की बात तो यह है कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी इस पर ध्यान ना देना एक प्रश्नचिन्ह बनता है अड़ोस पड़ोस के लोगों ने बताया कि जिम्मेदारों को कई बार फोन किया गया है किंतु कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं बीच सड़क पर सांड का शव पड़ा होने से आवागमन वाहनों को भी काफी सुविधाएं हो रही हैं।
अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R