दक्षिणी दिल्ली नगर निगमः फाॅगिंग के नाम पर 25 लाख रूपये के पेट्रोल और डीजल की हेराफेरी मलेरिया इंस्पेक्टर विनोद और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वीएन भगत ने अपना पक्ष देने से किया इंकार
दक्षिणी दिल्ली नगर निगमः
फाॅगिंग के नाम पर 25 लाख रूपये के पेट्रोल और डीजल की हेराफेरी
मलेरिया इंस्पेक्टर विनोद और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वीएन भगत ने अपना पक्ष देने से किया इंकार
हमारे पास है दर्जन भर गांवों और झुग्गियों के लोगों के वीडियो बयान जिसमें कहीं भी महीने में दो बार या एक बार छिड़काव नहीं हुआ
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 25 लाख रूपये से ज्यादा का पेट्रोल और डीजल की बंदरबांट की विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर जब इस संवाददाता ने दक्षिणी दिल्ली के मलेरिया इंस्पेक्टर और सप्लाई इंचार्ज विनोद से इस संबंध में फोन पर बातचीत की तो वह घोटाला या बंदरबांट की बात पूछे जाने पर आगे बात करने से ही इंकार करते हुए फोन काट देता था। एक दिन उसने अपने आॅफिस मेहरौली में इस खबर पर सफाई देने के लिए बुलाया जब तक हम वहां पहुंचे वह कहीं और चला गया और बार बार फोन रिसीव नहीं करने का बहाना बनाते हुए अंततः सातवीं बार में फोन उठाया तो किसी और से मिलकर इस पर सफाई लेने की बात कहने लगा। हमारा एक ही सवाल है कि निगम मुख्यालय से दक्षिणी नगर निगम में फाॅगिंग के लिए 25 लाख से ज्यादा का पेट्रोल का बजट दिया गया था। इस बजट में तीन माह तक रोजाना पूरी दक्षिणी दिल्ली में फाॅगिंग की जा सकती है। लेकिन हकीकत पूरी दक्षिणी दिल्ली की जनता जानती है कि किस क्षेत्र में एक दो दिन या 10-20 मिनट की फाॅगिंग करके औपचारिकता निपटाई गई और पूरा बजट इंस्पेक्टर विनोद के माध्यम से बंदरबांट की शिकार हो गई। जब हमने इंस्पेक्टर विनोद से पूछा कि 25 लाख तो केवल पेट्रोल खरीददारी के मिले हैं फिर इतना पेट्रोल आपने फूंक दिया? इस पर वह सकपका गया और फोन पर इस तरह की बातें नहीं करने की सलाह देते हुए फोन काट दिया। जब हमने स्वास्थ्य अधिकारी वीएन भगत से इसी सवाल को पूछा तो वह भी फोन पर इस तरह की कोई बात नहीं सुनने कहने की बात कहक