आगरा फतेहपुर सीकरी में ग्वालियर दरवाजे के पास प्राचीन शाही तालाब में डूबने से युवक की मौत,

आगरा ब्रेकिंग

फतेहपुर सीकरी में ग्वालियर दरवाजे के पास प्राचीन शाही तालाब में डूबने से युवक की मौत,

पिछले 7 दिन से था लापता, परिजनों ने फतेहपुर सीकरी थाने में कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

ग्रामीणों को शव तालाब में दिखने के बाद फतेहपुर सीकरी पुलिस को दी थी सूचना

पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

मृतक की पहचान शशांक पुत्र सुरेश शास्त्री निवासी कादऊँबार फतेहपुर सीकरी के रूप में हुई है

इससे पूर्व भी इस प्राचीन कुएं में हो चुकी है सैकड़ो मौतें

पुलिस मामले की जांच में जुटी

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R