सीतापुर पिकअप गाड़ी ने साइकिल सवार को रौंदा इलाज के दौरान मौत
साइकिल और पिकअप में हुई भिड़ंत
साइकिल सवार की हुई मौत
सीतापुर से अजय सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर कोतवाली तालगांव के अंतर्गत कसरैला चौराहे पर तेज रफ्तार का कहर हादसे में एक मासूम की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है जिसके चलते आज एक और मासूम काल के गाल में समा गया है
आपको बताते चलें ताजा मामला यूपी के सीतापुर थाना तालगांव क्षेत्र कसरैला कस्बे के निकट का है जहां पर साइकिल सवार 13 वर्षीय सुधाकर किसी आवश्यक कार्य से कसरैला की तरफ जा रहा था वही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि मासूम लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं सूचना के बाद मौके पर तालगांव प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुंच गए व अपने वाहन से तत्काल घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दी इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है हालांक पिकप को पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया है