सीतापुर पिता को पुत्र ने उतारा मौत के घाट
पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट
सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट
जनपद सीतापुर थाना क्षेत्र हर गांव में एक गांव पी त पुर में नशेड़ी पुत्र संतोष ने अपने -बाप गंगा को मौत के घाट उतार दिया खेत बेचने को लेकर मां बाप पर बना रहा था दबाव पिता ने खेत बेचने से कर दिया था मना इसलिए नाराज होकर पुत्र ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया गंगा अपनी पत्नी शिव रानी के साथ खेत में धान रोपाई का कार्य कर रहा था जहां पर उसके पुत्र संतोष नेलोहे की रॉड से अपने पिता को पीट पीट कर मार डाला आसपास के खेत वालों ने जब इस घटना को होते हुए देखा है तो मौके पर दौड़ कर पहुंचे मौके पर पहुंचते ही संतोष वहां से फरार हो गया इसकी सूचना पुलिस को दी गई थाना अध्यक्ष कुलदीप तिवारी क्षेत्राधिकारी एमपी सिंह मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया