आगरा महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

पैट्रोल एवं डीज़ल के मूल्यों में हो रही बेताहशा वृद्धि के विरोध में
जिला आगरा कांग्रेस कमेटी ने जिले के 15 खंड विकास अधिकारियों को विरोध प्रदर्शन करते हुऐ ज्ञापन दीया
विकासखंड अछनेरा बिचपुरी मैं जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज जी के नेतृत्व करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव योगेश दीक्षित, प्रदेश सचिव अमित सिंह, प्रदेश सचिव मुकेश धनगर के नेतृत्व मे दिया गया 
—————-
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज 04/07/2020 को जिला आगरा कांग्रेस कमेटी की जुझारू यशस्वी जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित जी के आदेशानुसार प्रस्तावित जिले के 15 ब्लॉकों में पेट्रोल एवं डीज़ल के मूल्यों में हो रही वृध्दि के विरोध में काग्रेसजनो ने तहसील खैरागढ पर विरोध प्रदर्शन किया और पैट्रोल एवं डीज़ल के बढे हुए मूल्यों को वापस लेने की मांग का खंड विकास अधिकारी, विकास खंड के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति  जी के नाम ज्ञापन दिया गया । इस दौरान 
जिला प्रदेश महासचिव योगेश दीक्षित ने डीजल एवं पैट्रोल के मूल्यों में हो रही लगातार वृध्दि की निंदा की। उन्हों कहा कि पैट्रोल और डीजल के दामो में बढोत्तरी से जनता को परेशानी हो रही है। मंहगाई के कारण जनता भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगी। केद्र की भाजपा सरकार ने डीजल पर लगातार 22 दिनो से पेट्रोलियम पदार्थो पर भारी टैक्स बढोत्तरी की है। लगभग 58 रुपये प्रति लीटर तेल पर सरकार टैक्सव सेंस लगाकर मुनाफाखोरी कर रही है, काग्रेसी पार्टी की सरकारो ने अपने कार्यकाल में तेल पर टैक्सो में इस प्रकार की बढोत्तरी नहीं की थी। भाजपा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पादन शुल्क में बेहतासा बढोत्तरी कर कीर्तिमान स्थापित किया है। आज जब कोरोना महामारी का पुरे देश में प्रकोप चल रहा है, इस संकट के समय भाजपा सरकार आम लोगों को सहायता करने के बजाए बजाए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ाकर उन पर टैक्स वसूल कर जनता का खून चूसने का काम कर रही है , यह भाजपा की तानाशाही है और कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी आम आदमी की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक  इस लड़ाई को लड़ने का काम करेगी।जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने कहा कि अंतराष्टीय बाजार में कोरोना महामारी के कारण कच्चे तेल के दामो में भारी गिरावट है। परंतु केद्र में बैठी बीजेपी सरकार अपने देश की जनता को उसका लाभ नही दे रही है। मोदी ने देश की जनता से वादा किया था कि सत्ता में आने पर पैट्रोल 35 रुपये और डीजल 27 रुपये लीटर दिया जाएगा लेकिन अपने वादे के विपरीत आज देश की जनता को  मंहगा तेल लेने के लिए विवश होना पड रहा है , जिसके कारण किसानों, व्यापारियों, मजदूरों ,श्रमिको और देश के आम जनमानस के जीवन पर प्रतिकुल पडा है। काग्रेसी पार्टी , केद्र सरकार से मांग करती है कि पैट्रोल और डीजल की बढी कीमतों को जल्द से जल्द वापस ले। जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओ और प्रधानमंत्री को जनता की तकलीफ़ दिखाई नहीं दे रही है। सरकार देश की जनता को पैट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों से निजात दे ,और मूल्य वृध्दि को तत्काल प्रभाव वापस लिया जाए , इस दौरान कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से योगेशदीक्षित मुकेश धनगर अमित सिंह हेमंत चहार बिलाल अहमद दीपक शर्मा ललित त्यागी अंकुर गौतम डॉ बबिता जादौन जिला उपाध्यक्ष , लाखन सिंह त्यागी दिनेश चंद ,भुल्ला त्यागी ,श्याम पचौरी, अनुज जादौन नरेश सिकरवार देशराज शर्मा फिरोज खान कप्तान जगदीश लवानिया हरिओम दिक्षित यशपाल चौधरी अतुल यादव कृष्णा तिवारी प्रमोद कुमारी कुशवाहा सोलोमन देशराज शर्मा चिराग जैन शाहिद अहमद राजपूत राजकुमार प्रजापति अतुल यादव गुड्डू जाटव सिद्दीक गुर्जर रामसेवक वर्मा गौतम सिंह भीकाराम नगाइच प्रीतम सिंह सिकरवार कमल सिंह सिंगर कुमार लाखन सिंह त्यागी राजेश पुरी बृजेश दुबे मनीष शर्मा शिव सिंह शर्मा आदि मौजूद थे .
आदि सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R