आगरा कानपुर कांड आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी आगरा के द्वारा शहीद हुए पुलिसकर्मियों के लिए कलेक्ट्रेट में दिया गया ज्ञापन

दिनांक 4 जून 2020 आम आदमी पार्टी आगरा के द्वारा कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन प्रेषित कर आ गया जिसको एसीएम पंचम ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ग्रहण करें और मूल रूप से ज्ञापन को मुख्यमंत्री जी के यहां तक पहुंचाने के लिए बात को कहा आज की ज्ञापन में कानपुर में हुए वीभत्स हत्याकांड का एक तो विरोध कर आ गया तथा पुलिस वालों के लिए इस प्रकार के एनकाउंटर आदि में जाने से पहले बुलेट प्रूफ जैकेट इत्यादि की सुरक्षा उपकरणों की मांग करते हुए वर्तमान न्यायाधीश हाईकोर्ट के माध्यम से एसआईटी का गठन करते हुए जांच की मांग करी गई ताकि जल्द से जल्द दोषी के खिलाफ कार्रवाई करी जा सके और वर्तमान मैं जिस प्रकार से जंगलराज बढ़ता चला जा रहा है उस पर रोक लगाने की भी मांग करें वर्तमान स्थिति में जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं रहेगी तब आम जनमानस किस प्रकार से अपने आप को सुरक्षित महसूस कर पाएगा इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कपिल बाजपेई ने कहा की वर्तमान स्थिति में जहां पुलिस का मनोबल नीचा हुआ है वही आम जनमानस में भी भय की स्थिति व्याप्त हो रही है और निश्चित रूप से यह स्थिति सही नहीं है और हम सबको वर्तमान स्थिति में सुधार करने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है वही बने सिंह पहलवान ने कहा कि आज चारों ओर अराजकता का माहौल बन चुका है बेटियां सुरक्षित नहीं है और पुलिस वाले खुद भी सुरक्षित नहीं इसीलिए सभी लोग पहले पुलिस को सुरक्षित करते हुए फिर प्रदेश को बचाने की गुहार करते इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर स्थित वीर स्थल पर शहीद हुए पुलिस वालों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और अपने ही परिवार के इन वीर सपूतों को याद करते हुए सभी ने 2 मिनट का मौन भी रखा आज के कार्यक्रम में सभी साथियों ने उत्तर प्रदेश के जंगल राज की समाप्ति की मांग करते हुए कपिल बाजपेई के साथ जेके गुप्ता, बने सिंह पहलवान, जगदीश राजोरिया ,यति नंदन आर्य ,अशोक शर्मा, अनुज गुप्ता, अनमोल बंसल ,सुनहरी लाल धारिया, विनीश बंसल ,बंटी चौहान ,आकाश ठाकुर, रमजान अब्बास, महाराज सिंह गौतम, रिजवान, शानू कुरैशी, राजवीर सिंह चाहर, लक्ष्मण वर्मा, अमित कुमार, दीपक चौधरी, मानसिंह त्रिपाठी, उमेश सूरी ,गुलफाम मास्टर, प्रदीप, शौकी मलिक, मोहम्मद शफीक ,आसिफ नवाब, शानू अल्वी ,सत्येंद्र कुमार ,नरेश कुमार आदि साथी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R