आगरा जिस्म्फीरोशी धन्धा संचालक और रशियन सप्लायर रोशनी गिरफ्तार, पंद्रह हजार की इनामी भी है रोशनी।

आगरा। जिस्म्फीरोशी धन्धा संचालक और रशियन सप्लायर रोशनी गिरफ्तार, पंद्रह हजार की इनामी भी है रोशनी।

ताजनगरी आगरा में जिस्मफरोशी और रशियन सप्लायर के नाम से पहचाने जाने वाली रोशनी के जीवन में एक बार फिर अंधकार आ गया है। जी हां थाना ताजगंज पुलिस ने जिस्मफरोशी का धंधा संचालक और रशियन सप्लायर के नाम से पहचान बनाने वाली रोशनी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल थाना ताजगंज पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि थाना ताजगंज क्षेत्र के आगरा फतेहाबाद रोड पर अपने साथी राहुल मिश्रा के साथ में जिस्मफरोशी के धंधे को अंजाम दे रही है। एसएसपी आगरा बबलू कुमार के इसी दिशा निर्देश पर थाना ताजगंज पुलिस और सीओ सदर प्रभात कुमार को रोशनी को पकड़ने का टास्क दिया गया था। लगातार सूचना के बावजूद बीती रात को थाना ताजगंज पुलिस को सूचना मिली कि रोशनी मध्य प्रदेश नंबर की एक कार में अपने साथी राहुल मिश्रा के साथ में जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले ग्राहकों से कॉल पर बात कर रही है। बस इसी सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना ताजगंज पुलिस ने जब मध्य प्रदेश नंबर की आई ट्वेंटी गाड़ी से जिस्मफरोशी का धंधा और रशियन सप्लायर के नाम से पहचाने जाने वाली रोशनी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

बाइट बबलू कुमार एसएसपी आगरा

रोशनी की गिरफ्तारी के बाद आगरा में कुछ सफेदपोश के होश उड़ गए है। दरअसल रोशनी से तीन मोबाइल और उसके साथी राहुल मिश्रा से दो मोबाइल बरामद हुए हैं। रोशनी के मोबाइल में आगरा जनपद के नामी-गिरामी पहचान बनाने वाले लोगों के नाम और संपर्क भी सामने आए हैं। यानी यह बात साफ हो गई है कि रोशनी जहां जिस्मफरोशी और रशियन की सप्लाई करती थी। तो वहीं रोशनी पर सफेदपौशो से लेकर खाकी वर्दी धारियों का भी हाथ था। यही वजह थी कि रोशनी पिछले सात साल से पुलिस की पकड़ से दूर थी। रोशनी और उसके साथी राहुल मिश्रा पर पंद्रह पंद्रह हजार का इनाम था

बाइट

रोशनी के मोबाइल में कई ऐसे राज हैं। जिनको लेकर ताजनगरी आगरा में हड़कंप मच सकता है। रोशनी के मोबाइल में दर्ज नाम भी लोगों के बीच खलबली पैदा कर सकते हैं। तो वहीं एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने रोशनी के संरक्षण दाता और शरण दाताओं की भी सूची तैयार करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। रोशनी के जेल जाने के बाद अब ताजनगरी आगरा के उन लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं। जो लगातार जिस्मफरोशी के धंधे की संचालक और रशियन सप्लायर रोशनी के संपर्क में थे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R