आगरा भू माफिया द्वारा वाल्मीकि मंदिर की जमीन को मुक्त कराने के लिए बहुंजन महासेना ने ज्ञापन सौंपा

भू माफिया द्वारा वाल्मीकि मंदिर की जमीन को मुक्त कराने के लिए बहुंजन महासेना ने ज्ञापन सौंपा

बाल्मीकि मंदिर की जमीन पर दबंग भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने लेकर आज एक बार फिर बहुजन महासेना द्वारा एसडीएम साहिबा को ज्ञापन दिया गया।इसके साथ ही 22 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती वाले दिन मंदिर पर पूजा अर्चना करने की मांग भी की। संगठन के लोगों ने बताया कि चाहर समाज के लोगो द्वारा मंदिर पर कब्जा किया गया ,जिनके सम्बन्ध सत्ताधारी लोगों से जिसके कारण उनके पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती ।यदि आने वाली वाल्मीकि जयंती पर मंदिर को मुक्त नहीं किया जाता ,तो आगे चल कर बहुजन महासेना भारत उग्र आंदोलन करेंगी

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R