आगरा ऐतिहासिक इमारतों को खोलने के लिए ज्ञापन
पर्यटन विकास समिति द्वारा आज एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा गया।पर्यटन विकास समिति के लोगों ने ताजमहल व अन्य स्मारको को खोलने की मांग की ,कहा आगरा में स्मारकों को बन्द करने से कोरोना के मामलों कोई गिरावट नहीं अा रही लेकिन स्मारकों के बन्द होने से हम जैसे व्यपारियो के लिए रोजी रोटी का संकट बढ़ गया है ।प्रशासन ने शराब की तो दुकानें खोल दी है लेकिन जिससे हम लोगों की रोजी रोटी चलती है उन्हें बन्द कर के रखा है इसलिए प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द ताजमहल व अन्य टूरिस्ट पैलेस को खोला जाए।