विन्ध्याचल:- विन्ध्याचल स्टेशन से नार्थ ईस्ट आनंद विहार अप 2505 से मिला शव

विन्ध्याचल स्टेशन से नार्थ ईस्ट आनंद बिहार अप 2505 से मिला शव
विन्ध्याचल_स्टेशन पर आनन्द बिहार अप 2505 पर से मेमो के द्वारा फोन करके विन्ध्याचल स्टेशन मास्टर के द्वारा ट्रेन रोककर के शव को विन्ध्याचल स्टेशन चौकी के सतेंद्र नारायण के हमराहियों के सहयोग से ग्रेन से बाहर निकाला गया ।
बताया गया कि आ आनंद बिहार अप 2505 से असम से हरियाणा के लिए किसी विवाह में शरीक होने जा रहे थे मुग़लसराय स्टेशन पर खाना खाकर के रविनदास 39 वर्ष पुत्र जातींद्र दास असम में उदलगिरी जनपद थाना रोटा गांव बरजाल निवासी खाना खाकर सोया तो सोया ही रह गया जिसको बीच मे ही मेमो के द्वारा सूचना करके विन्ध्याचल स्टेशन मास्टर के द्वारा ट्रेन रोक कर के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टन के लिए अग्रिम कार्यवाही के भेज दिया गया।
रामलाल साहनी

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R