आगरा एक ऐसा चौराहा जहां पहुंचते ही सीना गर्व से हो जाता है चौड़ा
आगरा अजीत नगर बाजार कमेटी परिवार के सेल्फी प्वाइंट( तिरंगा चौक ) पर रोजाना होने वाले ध्वजारोहण व राष्ट्रगान मे आज के मुख्य अतिथि
श्री भूपेंद्र भारद्वाज संस्थापक भारत संगम संस्थान उत्तर प्रदेश, भारत TV पत्रकार
उन्हौने ध्वजारोहण किया उसके बाद राष्ट्रगान कर *अध्यक्ष राजेश यादव एवं उपस्थित सभी बाजार कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों* को 26 जनवरी 2018 से निरंतर चलते हुए इस कार्यक्रम की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी और कमेटी द्वारा की गयी इस पहल की सराहना की और कामना की कि यह कार्यक्रम यूँ हि अनवरत चलता रहे यह कार्यक्रम लोगो को जोड़ने व देश और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दर्शाता है राष्ट्र प्रेमियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार आगरा में एक ऐसा चौराहा है जिस पर पहुंचने पर सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है सभी को यह लगता है कि हम भारतवासी हैं कमेटी के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इसी प्रकार समाज में हर व्यक्ति ऐसी लगन से देश सेवा और देश भावना का प्रेम रखते हुए अलख जगाते रहे तो हमारा भारत फिर एक बार सोने की चिड़िया बन जाएगा
सफाई व्यवस्था को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किये ।
दिनांक 12 – 08 – 2020 🖋 *सजंय नोतनानी* 🇮🇳🇮🇳🇮🇳। 9319130002,9027037551 9456802863 *अजीत नगर बाजार कमेटी* *परिवार खेरिया मोड़ चौराहा* *आगरा,282001 *उत्तर प्रदेश*