हाथरस सांसद को 50 हजार की रिश्वत लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

*हाथरस: बीजेपी सांसद ने लेखपाल के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, मिठाई के डिब्बे में दी थी 50000 रुपए की रिश्वत*

उत्तर प्रदेश के हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर (MP Rajveer Singh Diler) ने एक लेखपाल (Lekhpal) के खिलाफ उन्हें रिश्वत देने के आरोप में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर लेखपाल द्वारा सांसद को मिठाई के डिब्‍बे में 50000 रुपए की रिश्वत दी गई थी. इसके बाद सांसद ने लेखपाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में सांसद राजवीर सिंह दिलेर द्वारा जनसुनवाई की जा रही थी. उसी वक्‍त कई लोगों द्वारा हसायन क्षेत्र में तैनात लेखपाल पर काम करने के नाम पर पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए सांसद से शिकायत की. कई बार शिकायत मिलने के बाद सांसद ने जिलाधिकारी से शिकायत कर उक्त लेखपाल का ट्रांसफर करा दिया. जिसके बाद लेखपाल सांसद के आवास पर मिठाई के डिब्बे के साथ 50000 रुपए की रिश्वत का लिफाफा लेकर पहुंच गया और सांसद को देने लगा. मिठाई के डिब्बे में नोट देखकर सांसद का पारा चढ़ गया
सांसद ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्कार और पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर से मुलाकात कर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. सांसद की लिखित शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ थाना हसायन में मामला दर्ज करा दिया है और आरोपी लेखपाल को जल्द पकड़ने के लिए टीम भेज दी गई है.

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R