आगरा यमुनापार में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

आगरा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर यमुना ब्रिज स्टेशन रोड आगरा स्थित श्री हनुमान राम लक्ष्मण जानकी व राधेश्याम के मंदिर पर जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया गया रंग बिरंगी झिलमिलाती लाइटों व भव्य सजावट आकर्षण का केंद्र रही श्री राम लक्ष्मण जानकी हनुमान जी महाराज व राधेश्याम जी के दिव्य स्वरूपों की छटा बड़ी की अलौकिक नजर आ रही है भक्त गण मन ही मन प्रभु के अद्भुत दर्शन पाकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए भव्य जन्माष्टमी मनाई गई भजनों पर झूमते हुए भक्तों ने खुशी मनाई 12:00 बजे श्री कृष्ण के जन्म की शुभ बेला पर प्रभु की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में मंदिर महंत पंडित बृजभूषण शास्त्री,पंडित अखयराम पाठक,एडःसुभाष चंद्र गोयल, आशीष गोयल,पंकज गोयल,पंडित राम प्रकाश सारस्वत,प्रकाश सिंह, मुकुल सिंघल,,राजकुमार,गोल्डी व पंडित दिलीप पाठक मुख्य रूप से मौजूद रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R