मथुरा:-पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार
मथुरा:-पुलिस ने चार वाहन चोरों को किया गिरफ्तार उत्तर प्रदेश मथुरा थाना हाईवे पुलिस ने फोर्स के साथ सूचना पर खामिनी पेट्रोल पंप के पास से अंतरॉज्यीय गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया उनकी निशानदेही पर 1आयसर कैंटर 3 बाइक चोरी की दो तमंचा 5 कास्तूस तो चाकू बरामद किए गिरफ्तार अभियुक्त 1यशवीर पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी कौलूआ थाना कंचनपुर जिला धौलपुर राज, 2 मुकेश पुत्र सुल्तान सिंह निवासी कुलेट थाना तिगरा जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश 3 हारुन पुत्र सुलेमान निवासी बटुबा थाना रोजकामेवनूह जिला मेवात हरियाणा 4 लोहिद पुत्र दीनू निवासी अडवर थाना नूह मेवात जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार कर जेल भेजा टीम में हाईवे थाना इंस्पेक्टर अवधेश कुमार त्रिपाठी उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद उप निरीक्षक सुधीर कुमार आदि थाने का फोर्स शामिल था