मथुरा प्रेम नगरी में जिस्मफरोशी का धंधा आगरा की दो महिला भी गिरफ्तार

प्रेम नगरी कहे जाने वाले मथुरा में इस्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का धंधा जमकर फल फुल रहा है मोहब्बत की नगरी आगरा की तो बात ही छोड़ दो यहां तो हर रोज इस्पा सैंटरो में यही काम चल रहा है जिस्म फरोशी का धंधा करने वाली रोशनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था अनेकों लोग इसी कारोबार में लगे हुए हैं अब मथुरा प्रेम नगरी भी इस काम से अछूती नहीं रही है जबकि धार्मिक नगरी को इन पापियों ने गंदा कर दिया है क्षेत्राधिकारी नगर Varun Kumar Singh मय टीम द्वारा स्पा सेन्टर की आड मे चल रहे देह व्यापार के खुलासे के सम्बन्ध में

दिनाँक 17.08.2020 को क्षेत्राधिकारी नगर वरुण कुमार सिंह को स्पा सेन्टर की आड मे चल रहे, देह व्यापार के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई । क्षेत्राधिकारी नगर श्री वरुण कुमार सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक हाईवे व प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार मय टीम के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मयूर स्पा सेन्टर मोती मंजिल हाईवे प्लाजा के पीछे थाना कोतवाली से अभियुक्त/अभियुक्ता 1 ओमप्रकाश पुत्र रामेशवर निवासी बुखरारी थाना कोसीकलाँ मथुरा 2 भगत सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी जिगरियापुर थाना महावन मथुरा 3 आशू पुत्र राजेन्द्र गोयल निवासी वार्ड नम्बर 20 नीमकलाँ थाना पलवल जिला पलवल हरियाणा 4 सलोचना पुत्री चिम्मन निवासी रामदास मण्डी थाना गोविन्द नगर मथुरा 5 सोनिया पत्नी राशिद निवासी राजपुर चुंगी भगत सिंह मूर्ति के पास शहीद नगर थाना सदर बाजार आगरा 6 संजना पत्नी अमित निवासी 1476 नाई की मण्डी थाना नाई की मण्डी आगरा 7 शिवानी पुत्री पूरन सिंह निवासी कदम्ब बिहार थाना रिफाईनरी मथुरा को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता के विरुद्द थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 362/2020 धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक दैह व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरण
1 ओमप्रकाश पुत्र रामेशवर निवासी बुखरारी थाना कोसीकलाँ मथुरा
2 भगत सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी जिगरियापुर थाना महावन मथुरा
3 आशू पुत्र राजेन्द्र गोयल निवासी वार्ड नम्बर 20 नीमकलाँ थाना पलवल जिला पलवल हरियाणा
4 सलोचना पुत्री चिम्मन निवासी रामदास मण्डी थाना गोविन्द नगर मथुरा
5 *सोनिया पत्नी राशिद निवासी राजपुर चुंगी भगत सिंह मूर्ति के पास शहीद नगर थाना सदर बाजार आगरा*

6 *संजना पत्नी अमित निवासी 1476 नाई की मण्डी थाना नाई की मण्डी आगरा*
7 शिवानी पुत्री पूरन सिंह निवासी कदम्ब बिहार थाना रिफाईनरी मथुरा

गिरफ्तार करने वाली टीम
क्षेत्राधिकारी नगर श्री वरुण कुमार सिंह मय टीम

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R