आगरा महिला डॉक्टर की हत्या आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
*लेडी डॉ योगिता हत्याकांड अपडेट*
एसएन मेडिकल कॉलेज से एमडी कर रही लेडी डॉक्टर की निर्मम हत्या
थाना डौकी के बमरौली कटारा में मिला डॉ योगिता गौतम का शव
डॉ योगिता के सिर और गर्दन पर चोट के निशान
मंगलवार शाम से लापता थी डॉ योगिता गौतम
परिजनों की तहरीर पर थाना एमएम गेट पुलिस ने किया था मुकदमा दर्ज
जालौन पुलिस ने आरोपी डॉ विवेक तिवारी को हिरासत में लिया
परिजनों के अनुसार आरोपी डॉक्टर मृतका को परेशान और धमकी दे रहा था
डॉ विवेक तिवारी इस समय जालौन में मेडिकल ऑफिसर के पद पर हैं तैनात
डॉ योगिता के साथ आरोपी डॉ विवेक तिवारी ने एसएस मेडिकल कॉलेज में की हैं पढ़ाई
आरोपी डॉ विवेक तिवारी की गाड़ी सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,
पुलिस हत्या में प्रयुक्त गाड़ी और अन्य सामग्री को बरामद करने में जुटी
एसएसपी बबलू कुमार ने जल्द हत्याकांड के खुलासा करने की कही बात