आगरा डॉ योगिता गौतम हत्याकांड; शादी न करने को लेकर डॉ ने की थी महिला डॉ की हत्या
आगरा के थाना डौकी क्षेत्र में बुधवार को एक युवती का शव मिला था जिसकी पहचान डॉक्टर योगिता गौतम के रूप में की गई थी एसएन मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर योगिता गौतम हत्या कांड को उसके साथी डॉ विवेक तिवारी ने अंजाम दिया था डॉ विवेक तिवारी ने हत्या को अंजाम देने के बाद अपनी कार से डॉ योगिता गोतम के शव को थाना डौकी फतेहाबाद रोड बमरौली कटारा भूमियाकुंज कॉलोनी में फेंक दिया लकड़ी के ढेर पर डॉ योगिता गौतम का शव पड़ा मिला था शव के ऊपर भी लकड़ियां पड़ी थी,,, जिस कार में डॉ विवेक तिवारी डॉ योगिता गौतम के शव को ठिकाने लगाने ले गया था कार बमरौली कटारा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं,मंगलवार रात 8 बजकर 5 मिनट30 सेकेंड पर कार आगरा शहर से बमरौली कटारा से निकली ,ओर 8 बजकर 15 मिनट 49 सेकेंड पर वापस लौट आयी
दिल्ली की रहने वाली डॉ योगिता गोतम एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा से एमडी कर रही थी ,,उरई जालौन में मेडिकल ऑफिसर विवेक तिवारी से कई सालों से पहचान थी डॉ विवेक तिवारी डॉ योगिता गौतम दोनों एक ही कालेज में पढ़े थे विवेक तिवारी महिला डॉक्टर से शादी करना चाहता था लेकिन योगिता द्वारा बार-बार इंकार कर दिया जाता था इसी को लेकर काफी समय से हत्यारोपी डॉ विवेक तिवारी धमकी दे रहा था आगरा पुलिस ने डॉ विवेक तिवारी को गिरफ्तार कर गाड़ी को भी बरामद किया है डॉ विवेक तिवारी ने अपना जुर्म कबूल ते हुए कहा कि उसी के द्वारा हत्या की गई है गर्दन दबाने के बाद गाड़ी में रखे चाकू से भी बार किया था पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को जेल भेज दिया है