आगरा बरहन थानाध्यक्ष और उनका निजी रसोईया कोरोना पॉजिटिव

आगरा मैं कोरोनावायरस मरीजों की संख्या दिन-रात बढ़ती जा रही है कभी विधायक तो कभी मंत्री तो कभी पुलिस को हर रोज कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है थानाध्यक्ष बरहन और उनका निजी रसोईया की रिपोर्ट टेस्ट कर आई थी दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई गुरुवार को थाने पर त्योहारों को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें आसपास गांव केक ग्राम प्रधान एवं सम्मानित व्यक्ति थाने पर पहुंचे थे पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष से मुलाकात करने वालों के होश उड़ गए उन लोगों में जानकारी होते ही भगदड़ मच गई सभी लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए जब के थानाध्यक्ष बरहन पोर्टल मीडिया के माध्यम से कह रहे हैं कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है परंतु स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर द्वारा जारी किए गए लेटर में साफ-साफ लिख कर दिया गया है कि थाना अध्यक्ष बरहन का नाम और उनके रसोईया का नाम है जो पॉजिटिव रिपोर्ट आई है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R