कानपुर :- एशिया का ऐतिहासिक जुलुस ‘जुलुस ए मोहमद्दी’ का आयोजन

 कानपुर : एशिया का ऐतिहासिक जुलूस `जुलूस ए मोहम्मदी `बड़े चौराहे से हर साल की तरह इस साल भी कार्य वाहक शहर काजी मौलाना ओसामा व काजिये शहर कानपुर आलम रज़ा नूरी के नेतृत्व में जुलूस का आगाज़ किया गया जुलूस में लाखों की संख्या में अकीदतमंद लोगो ने शानो शौकत के साथ शिरकत की जगह जगह कैंम्प लगा के फूलों से इस्तेकबाल किया तथा फल,मिठाई,कोल्ड ड्रिंक,बिरयानी आदि तकसीम की गई इसी कड़ी में फहीमा बाद मस्जिद के पास उद्योग नगरी टाइम्स अखबार ने कैम्प लगा के अपने बैनर तले सभी उलमाओं,तंज़ीमो व जलूस में शामिल सभी लोगों एवंम जिला अधिकारी व sp पूर्वी और आला अधिकारियों का फूलों से इ स्तकबाल किया व शीरनी बांटी ।।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R