आगरा व्यापारी हत्याकांड का खुलासा चार बदमाश गिरफ्तार 26 लाख बरामद

आगरा जिले में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है एक घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर पाती जब तक दूसरी घटना को अपराधी अंजाम देकर सुरक्षित निकल जाते हैं आखिरकार अपराध कम होने का नाम क्यों नहीं ले रहे बीते दिनों 26 अगस्त को कमला नगर में व्यापारी को गोली मार कर लूट लिया गया था उपचार के दौरान व्यापारी की मौत हो गई बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए पुलिस अधिकारियों ने घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी रोहन पी बोतल के नेतृत्व में 5 टीम लगाई गई शुक्रवार रात्रि को वाटर वर्क्स चौराहे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने बताया कि मृतक व्यापारी और उसका भाई गुटके का काम करते थे इस कारोबार में कुछ रुपया नगद भी आता था बदमाशों ने एक दिन पहले रैकी की थी व्यापारी जब अपनी दुकान बंद कर अपने घर कमला नगर जा रहे थे तभी बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था घटना में शामिल चारों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बदमाशों के पास से 26 लाख रुपए नगद हथियार बाइक और एक गाड़ी भी बरामद हुई है जिस गाड़ी से 1 दिन पहले बदमाशों के द्वारा रेकी की गई थी पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R