देवरिया:- मतगणना के दौरान पुलिस द्वारा चौथे स्तम्भ पर हमला ,कोतवाल ससपेंड
मतगणना के दौरान पुलिस द्वारा चौथे स्तम्भ पर हमला ,कोतवाल ससपेंड
युवा गौरव सूत्र देवरिया
कल की मतगणना के दौरान देवरिया मे पुलिस ने पत्रकारो पर लाठी चार्ज कर दिया जिसमें एक पत्रकार सीपी पान्डेय बूरी तरह से घायल हो गये उनका इलाज जिलाअस्पताल मे हुआ अभी करीब दो घंटे पहले गोरखपुर जोन के आई जी इसकी जॉच करने देवरिया मे है ।इसी दौरान उन्होने कोतवाल को सस्पेन्ड कर दिया तथा सीओ सीटी को हटा दिया है।