जिला सीधी अवैध रेत की चोरी कर रहे अलग अलग जगहों से दो ट्रैक्टर जप्त
जिला सीधी अवैध रेत की चोरी कर रहे अलग अलग जगहों से दो ट्रैक्टर जप्त,
ब्यूरो रिपोर्ट अमित कुमार मिश्रा सीधी
रामपुर नैकिन पुलिस की कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव के निर्देश में एव्म अनुविभागीय अधिकारियो पुलिस चुरहट शेलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्श में आज दिनांक 2,12,2017 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोटा मे आरोपी ड्राईवर जगमोहन कोल एवं विद्याकांत पाण्डेय के द्वारा वाहन लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली मे अवैध रूप से खनिज रेत की चोरी करते हुए रेत सहित पाये जाने पर उपरोक्त रेत से भरा ट्रैक्टर मय ट्रॉली के जप्त किया जाकर सुरक्षर्थ थाना परिसर रामपुर नैकिन मे खड़ा कराया गया हैं एवं दोनो आरोपियो का कृत्य धारा 379,414, भादवी0 धारा 4/21 खनिज अधिनियम, धारा 27,29,39,51 वन्य जीव प्राणी संरक्षण अधिनियम , मध्य प्रदेश गौड़ खनिज अधिनियम की धारा 53(1,3,5), भारतीय वन अधिनियम की धारा 41, 52 के तहत दंडनीय पाये जाने से अपराध क्रमांक /17 कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। तथा ,,पुलिस चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम धनहा मे अवैध रेत की चोरी कर परिवहन कर रहा बिना नम्बर का ट्रेक्टर महावली बैश्य निवासी धनहा का ट्रैक्टर को भी जप्त किया जाकर चौकी खड्डी मे खड़ा कराया गया हैं, तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया हैं।