आगरा ब्रेकिंग होटल में चले जमकर लात घूंसे ।
आगरा ब्रेकिंग होटल में चले जमकर लात घूंसे जमीन पर डाल डाल कर पीटा गया 31 दिसम्बर की रात को आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित पंचसितारा होटल कोर्टयार्ड मेरियट में हुआ बवाल दारू को लेकर हुआ आपसी में ही झगड़े लोग होटल में हो रही थी नए साल की पार्टी बार काउंटर पर दारू लेने के लिए आपसी में झगड़े थे मेहमान होटल में जम कर चले लात घुसे थाना ताजगंज के चीता सिपाही आने के बाद भी नही रुके वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल