नई साल पर आगरा ASI सर्किल का बड़ा तोहफा
आगरा से बड़ी खबर
नई साल पर आगरा ASI सर्किल का बड़ा तोहफा स्मारकों से पर्यटकों की निर्धारित सीमा की बंदिशें हटी नए साल पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ने के मद्देनजर बड़ा फैसला आज से तमाम स्मारकों पर खोले गए offline टिकट काउंटर अभी तक ऑनलाइन ही मिल रही थी टिकट Offline टिकट काउंटर खुलने से अब सभी पर्यटक कर सकेंगे ताज समेत अन्य स्मारकों का दीदार अधीक्षण पुरातत्वविद वसन्त कुमार ने जारी किया आदेश