दोस्त ने दोस्त का गला रेता

दोस्त ने दोस्त का गला रेता

स्लग – न्यू ईयर की पार्टी के बहाने बुलाकर दोस्तो ने रेता गला, एंकर/वीओ – आगरा के थाना शाहगंज के केदार नगर के रहने बाले युवक का दोस्तो ने न्यू ईयर की पार्टी देने के बहाने बुलाकर उसका गला रेत दिया । सनी नामक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।बताया जा रहा है कि रात्रि को सनी के दोस्तों ने उसको न्यू ईयर की पार्टी देने के बहाने घर से बुला लिया और उसके वहां पहुंचते ही दोस्तों ने उसके दोनों हाथों को पीछे से पकड़ कर चाकू से उसका गला रेत डाला । युवक की हालत नाजुक देख उसको, दोस्तो ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई है । पुलिस , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच जांच में जुट गई । पुलिस ने आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 307 में कार्यवाही करते हुए मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है। फिलहाल अभी मुख्य आरोपी दीपक रातलानी और जतिन भोजवानी फरार है । पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है । जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
बाइट – ललित कुमार , पीडित का भाई

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R