आगरा ब्रेकिंग गाड़ी टकराने को लेकर चार युवकों में चले जमकर लात घूँसे
आगरा ब्रेकिंग
गाड़ी टकराने को लेकर चार युवकों में चले जमकर लात घूँसे बीच रोड पर युवक एक दूसरे की जमकर लगा रहे हैं पिटाई युवकों ने मारपीट के दौरान बीच बचाव करा रही महिला से भी की धक्का मुक्की बीच रोड पर मारपीट का लाइव वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल थाना लोहामंडी क्षेत्र के आगरा कॉलेज के सामने का मामला