बीएसपी ने पहली बार सिंबल पर लड़ा निकाय चुनाव*

 

*यूपी निकाय चुनाव* :

– *बीएसपी ने पहली बार सिंबल पर लड़ा निकाय चुनाव*

ब्रेकिंग 

मेरठ और अलीगढ़ में मेयर की सीट पर किया कब्जा
मायावती ने नहीं किया था चुनाव प्रचार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है और माना जा रह है कि योगी का करिश्मा और मोदी लहर अभी भी बरकरार है ! और 2019 के चुनाव में बीजेपी के लिए दोनों ही बड़ा फैक्टर साबित होने जा रहे हैं ! लेकिन इन चुनावों परिणामों नजर डालें तो बीएसपी भी वापसी करती दिख रही है. कई सालों के बाद बीएसपी के खेमे में थोड़ी राहत वापस लौटी है. लोकसभा चुनाव में जहां बीएसपी को लोकसभा में एक भी सीट नहीं मिली थी तो विधानसभा चुनाव में पार्टी लाख कोशिशें करने के बाद भी तीसरे नंबर रही. लेकिन निकाय चुनाव में बीएसपी ने सपा को तीसरे नंबर धकेल दिया है और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अच्छा प्रदर्शन किया है इसके साथ ही मेरठ और अलीगढ़ में मेयर का चुनाव जीत लिया !!

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R