आगरा सदर तहसील में चल रहा समाधान दिवस एडीएम सिटी सुन रहे फरियादियों की फरियाद
आगरा सदर तहसील में चल रहा समाधान दिवस एडीएम सिटी सुन रहे फरियादियों की फरियाद आगरा सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस चल रहा है तहसील सदर में समाधान दिवस मे एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी फरियादियों की फरियाद सुन ले पहुंचे सैकड़ों फरियादी फरियाद लेकर समाधान दिवस पहुंचे सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी समाना दिवस में मौजूद हैं एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि अभी तक कई शिकायतों का निस्तारण किया गया है ज्यादातर शिकायतें चकरोड पर कब्जा नाली खरंजा राशन से संबंधित आ रही है उनका समाधान किया जा रहा है अन्य शिकायतों को विभागीय अधिकारियों को सौंपी जा रही हैं