मेडिकल संचालक से थाना अध्यक्ष ने मांगी रिश्वत ऑडियो वायरल

*मेडीकल संचालक से जमीन के मामले में 10000 रुपये रिश्वत मांगने का थानाध्यक्ष ऊसराहार का आडियो वायरल, धौंस दिखाकर फ्री दवाई लेना सीसीटीवी कैमरों में हुआ कैद पीड़ित ने जिलाधिकारी एसएसपी से की शिकायत*

ऊसराहार
जमीन के मामले में मेडिकल संचालक से 10000 रुपये मांगने का थानाध्यक्ष ऊसराहार का आडियो वायरल, मेडीकल संचालक ने पुलिस पर दवाई लेकर पैसे न देने का लगाया आरोप, पीड़ित मेडिकल संचालक ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से की।
कन्नौज के इंदरगढ थाना के प्रभारी का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद कथित तौर पर थानाध्यक्ष ऊसराहार गगन गौड़ का मेडिकल संचालक से रिश्वत मांगने का आडियो हुआ वायरल, थाना ऊसराहार क्षेत्र के नगरिया गांव निवासी प्रेमनरायण शर्मा की कस्बा ऊसराहार में मेडीकल की दुकान है गांव के नीरज कुमार से एक जमीन का विवाद था जिसको लेकर मेडिकल संचालक प्रेमनरायण ने एक प्रार्थना पत्र थाना ऊसराहार में दिया था इसी बीच गांव के लोगों ने आपसी सहमति से मामले का निबटारा करा दिया यह बात थानाध्यक्ष ऊसराहार गगन गौड़ को नागवार गुजरी इस सम्बंध में भेजी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया थानाध्यक्ष प्रार्थना पत्र देने के दिनांक से उनकी दुकान पर आकर और थाना में बुलाकर उनसे पैसे मांग रहे हैं और दुकान के सामने जीप खड़ी करकर बेइज्जत करते हुए फ्री दवाई कई बार ले चुके हैं जिसके सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास है लगातार पैसे मांगने के कारण उन्होंने थाना परिसर में थानाध्यक्ष गगन कुमार गौंड से बातचीत को मोबाइल में रिकार्ड कर लिया जिसमें वह धमकाकर 10000 रुपये मांग रहे हैं पीड़ित व्यापारी ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी है साथ ही जिलाधिकारी श्रुति सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह को भी शिकायत पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए क्षेत्राधिकारी भरथना चंद्र पाल को जांच सोंपी हैं।

ऊसराहार
मेडिकल संचालक कन्हैया शर्मा द्वारा वनाए गये आडियो में थानाध्यक्ष गगन कुमार गौंड रुपये न मिलने पर जमीन पर निर्माण नहीं करने की धमकी दे रहे हैं यहीं नहीं दोनों पक्षों से पांच पांच हजार रुपए न मिलने पर समस्त जमीन को ग्राम समाज में शामिल कराने की धमकी दे रहे हैं जबकि जमीन के मामले में पुलिस का काम सिर्फ शांति व्यवस्था वनाए रखने का होता है इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी ताखा सत्यप्रकाश का कहना है कि यह बेहद आपत्तिजनक है जमीन के मामले में निर्णय राजस्व विभाग लेता है पुलिस का काम शांति व्यवस्था वनाए रखने का है वायरल आडियो की जांच कराई जाएगी और संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा।

ऊसराहार
मेडिकल संचालक का उत्पीड़न करके फ्री दवाई लेने और जमीन के मामले में थानाध्यक्ष ऊसराहार का रिश्वत मांगने को लेकर व्यापार मंडल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है व्यापार मंडल ऊसराहार के अध्यक्ष अनिल कौशल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भ्रष्टाचार के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है व्यापारियों को सुरक्षा देने की जगह पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है वहीं जिलाध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने कहा कि वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत करेंगे और पीड़ित व्यापारी को राहत दिलाएगें।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R