थाना खंदौली क्षेत्र मे हुआ ऑटो टेंपो और बोलेरो मे हादसा

थाना खंदौली क्षेत्र के पीली पोखर गणपति फोल्ड स्टोर के सामने हुआ ऑटो टेंपो और बोलेरो में हादसा बताया जा रहा है कि बोलेरो रामबाग की तरफ से जा रही थी और ऑटो टेंपो सादाबाद की तरफ से आ रहा था बोलेरो का संतुलन बिगड़ने से रॉन्ग साइड पर जाकर ऑटो मैं सामने से टक्कर मार दी ऑटो में 4 लोगों के गंभीर रूप से घायल हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R