जिओ का नया वेलकम ऑफर 2 आने वाला है
रिलायंस जियो वेलकम ऑफर 2 लॉन्च करने जा रही है। ये ऑफर पहले की तरह 90 दिन का होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह ऑफर उसी दिन लॉन्च होगा जिस दिन पहला वेलकम ऑफर खत्म होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस नए वेलकम ऑफर के तहत 90 दिन के लिए सर्विसेस फिर से फ्री दी जाएगी। यूजर्स डाटा, कॉल और मैसेज का खूब उपयोग कर सकेंगे।
ट्राई के नियम के अनुसार कोई भी टेलिकॉम कंपनी प्रोमोशनल ऑफर को 90 दिन से ज्यादा नहीं चला सकती। इसलिए कंपनी पहले ऑफर को बंद करके नया ऑफर लाने की तैयारी में है। जियो का यह नया वेलकम ऑफर नए जियो कस्टमर्स के लिए होगा, जो 3 या 31 दिसंबर के बाद रिलायंस जिओ से जुडेंगे। हालांकि अभी लोगों के बीच यह कन्फ्यूजन बना हुआ है कि जिओ का वेलकम ऑफर 3 या 31 दिसंबर को खत्म होगा। कंपनी ने इस बारे में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है।