आगरा बिग ब्रेकिंग आगरा में प्रतिबंधित बोर के कारतूस समेत एक बदमाश गिरफ्तार।

आगरा बिग ब्रेकिंग।

आगरा में प्रतिबंधित बोर के कारतूस समेत एक बदमाश गिरफ्तार। पकड़े गए बदमाश के पास से तीन अलग अलग नाम के आधार कार्ड भी पुलिस ने किए बरामद। मुखबिर की सूचना पर एत्माद्दौला पुलिस ने की कार्यवाही आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर भेजा जेल। सूत्रों के हवाले से यमुनापार क्षेत्र में नकली शराब से लेकर सट्टा जुआ आईपीएल सट्टा का किंग है दीपक नाम का बदमाश। दीपक का पाटनर डिंपल है इन दोनों ने अवैध तरीके से करोड़ों रुपए की संपत्ति खड़ी करी है। इनके गैंग में 2,लोग और शामिल जिनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं। एत्माद्दौला पुलिस ने दीपक नाम के बदमाश को भेजा जेल कुछ दिन पहले भी दीपक नाम का बदमाश को आईपीएल सट्टे में कमला नगर थाने से भेजा था जेल।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R