आगरा ब्रेकिंग। छात्रा को घर में अकेली देख घर में कूदा युवक नाबालिग किशोरी को बदनियत से दबोचा
आगरा ब्रेकिंग।
छात्रा को घर में अकेली देख घर में कूदा युवक नाबालिग किशोरी को बदनियत से दबोचा,अकेली छात्रा के चारपाई पर हाथ पैर बांधकर दुष्कर्म का किया प्रयास, छात्रा के भाई को आता देख दीवार कूदकर फरार हुआ आरोपी छात्रा के माता-पिता गए हुए थे बाहर घर में अकेली थी छात्रा मौका पाकर घर में घुसा आरोपी परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़ित छात्रा ने पुलिस को मामले से कराया अवगत पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, पकड़ने के लिए दी दबिश आरोपी फरार, थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा पिनाहट के एक मोहल्ला का मामला।