आगरा भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश महासचिव को पुलिस ने किया नजरबंद
आगरा भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश महासचिव को पुलिस ने किया नजरबंद आगरा किसान बिल के विरोध में किसानों द्वारा दिल्ली में चल रहे धरने को लेकर 25 तारीख को दिल्ली कूच की तैयारी में लगे भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों को पुलिस नजर बंद करने में लगी हुई है आपको बता दें कि भानू का लगातार धरना प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने आज रात नजर बंद कर दिया और सुबह 9:30 बजे क्षेत्राधिकारी छत्ता. व थानाध्यक्ष एत्माद्दौला चौकी प्रभारी फाउंड्री नगर ने उनके निवास को छावनी बना दिया इस तरीके से शासन व प्रशासन किसानों की एवं किसान नेताओं की आवाज को दबाना चाहते हैं सीओ छत्ता ने थानाध्यक्ष के साथ किसान नेताओं से मिलकर एक समन्वय बैठक की और उनको 26 तारीख को दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में ट्रैक्टर रैली को ले जाने से मना करने का अनुरोध किया गया किसान बैठक में सर्वप्रथम पवन समाधिया समाधिया जी रूपेंद्र चौधरी बब्बू समाधिया. आकाश चौहान, दीपक उपाध्याय, रघु राघव, सूरज चौधरी. पारस, अन्नू भाई,अनिल सविता व काफी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे