आगरा कांच की फैक्ट्री में फटा सिलेंडर चार घायल

आगरा कांच की फैक्ट्री में फटा सिलेंडर चार घायल अवैध रूप से चल रही है हजारों फैक्ट्रियां सिलेंडर फटने से कई बार हो चुकी है मौत घरेलू सिलेंडरों से होता है कारोबार अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं कांच को मिलती है ऑक्सीजन साइंस के नाम पर नशा में प्रयोग होता है कांच का सामान चाइना के माल से बनाया जाता है पूरा सामान आगरा में हर रोज करोड़ों रुपए का विकता है चाइना का सामान बड़े-बड़े गोदाम है आगरा में चाइना के सामान के आगरा सरकार द्वारा चाइना के सामान पर रोक लगा दी गई है लेकिन आगरा में हर रोज करोड़ों रुपए का चाइना का सामान बेचा जाता है इस सामान का प्रयोग कांच के घोड़ा हाथी ऊंट शेर बिल्ली चीता गणेश मोर हुक्का आज बनाने में किया जाता है आगरा शहर और देहात क्षेत्र में हजारों अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं इन फैक्ट्रियों को साइंस का सामान बनाने का नाम दिया गया है लेकिन यह सभी फैक्ट्रियां अवैध रूप से संचालित हैं जो सामान इन फैक्ट्रियों में बनकर तैयार होता है वह विदेशों में सप्लाई होता है विदेशों मैं इस सामान में रखकर नशीले पदार्थ का प्रयोग होता है कई बार फैक्ट्रियों में सिलेंडर फटने से कारीगरों की मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता बीते दिनों अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों की कमी हो गई थी मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही थी परंतु अवैध रूप से चल रहे कांच के कारखानों में कांच को ऑक्सीजन लगातार मिल रही थी ऑक्सीजन सिलेंडर भी इसी कारण आगे हो गए हैं परंतु प्रशासन इस तरफ आंख उठाकर नहीं देख रहा एत्माद्दौला एत्मादपुर खन्दोली बरहन आदि थाना क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप से फैक्ट्रियां संचालित हैं पूरे गांव के गांव घर घर फैक्ट्री चालू है अगर कोई हादसा होता है तो पूरा का पूरा गांव नष्ट हो सकता है क्योंकि इन अवैध फैक्ट्रियों में गैस और ऑक्सीजन से कांच का आइटम बनाया जाता है घरेलू गैस का सबसे ज्यादा इन्हीं फैक्ट्रियों में प्रयोग होता है एक एक फैक्ट्री में सैकड़ों की संख्या में घरेलू सिलेंडर बरामद हो सकते हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से इन अवैध संचालित कारखानों पर कोई कार्यवाही नहीं होती पहले बाहर से सामान आता था लेकिन इस समय आगरा जलेसर रोड पर चाइना के सामान के दर्जनों बड़े-बड़े गोदाम है जहां हर रोज करोड़ों रुपए का कारोबार चलता है कांच का कच्चा सामान चाइना से आता है अगर प्रशासन जनता से इसकी जांच कराए तो बड़ा खुलासा हो सकता है बीते साल खंदौली क्षेत्र में कारखाने में सिलेंडर फटने से एक की मौत हुई थी तो वहीं बरहन थाना क्षेत्र के आवलखेड़ा में भी सिलेंडर फटने से एक की मौत हो गई थी आज थाना खंदौली क्षेत्र के नाई की सराय मैं कांच की फैक्ट्री के अंदर गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई और 4 मजदूर जलकर घायल हो गए घायल मजदूरों को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है इनके खिलाफ प्रशासन को कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए एत्माद्दौला क्षेत्र में लगभग 10 दर्जन अवैध फैक्ट्री कांच की संचालित हैं तो वही थाना खन्दोली क्षेत्र में 20 दर्जन फैक्ट्रियां संचालित हैं बरहन क्षेत्र में लगभग दो दर्जन फैक्ट्रियां संचालित हैं एत्मादपुर क्षेत्र में लगभग तीन दर्जन फैक्ट्री संचालित हैं इन अवैध फैक्ट्रियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकती क्योंकि प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्यवाही करने के आदेश नहीं दिए जाते हैं प्रशासन द्वारा सख्त आदेश जारी कर दिए जाएं तो किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही कांच की फैक्ट्रियों पर अंकुश लगाया जा सकता है चार थाना क्षेत्र तो इन कांच की फैक्ट्रियों के हब बन चुके हैं लेकिन आगरा जिले में अन्य थाना क्षेत्रों में भी फैक्ट्रियां संचालित हैं आखिरकार प्रशासन की नींद जब खुलती है जब कोई बड़ा हादसा होता है पहले अगर कार्रवाई हो जाए तो शायद हादसा होने से रोका जा सकता है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R