आगरा ब्रेकिंग ।। ईवेंट कंपनी के सामने नतमस्तक हुआ जिला प्रशासन
आगरा ब्रेकिंग ।।
ईवेंट कंपनी के सामने नतमस्तक हुआ जिला प्रशासन ।।
ताज महोत्सव को रद्द करने वाले अधिकारियों को मिड नाईट बाजार की परमिशन देने में दिखाई नहीं पड़ी कोई अड़चन शादी ब्याह तक के आयोजनों में नियम कायदों के पहाड़े पढ़ने वाले अधिकारियों को रास आया मिड नाईट बाजार ।। ईवेंट कंपनी के दबाव में जिला प्रशासन पर अनुमति देने के लग रहे आरोप । बड़ा सवाल आखिर किन परिस्थितियों औऱ दबाव में मिड नाईट बाजार को मिली परमिशन । कोविड 19 के नए स्ट्रेन के मिलने पर यू पी सरकार है हलकान । जिला प्रशासन कोविड को लेकर एक बार फिर से दिखा रहा भारी लापरवाही । बड़ा सवाल ताज महोत्सव की भीड़ में कोरोना का था खतरा, तो क्या मिड नाईट बाजार की भीड़ में नहीं आएगा कोरोना ।